BJP के 48 पार्षदों ने खाई कसम, कहा न भ्रष्टाचार करेंगे और ना होने देंगे

भाग्य लक्ष्मी मंदिर पहुंचे भाजपा पार्षद

नई दिल्ली। हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा के नव-निर्वाचित 48 पार्षदों ने शुक्रवार को श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर चारमीनार के दर्शन किए। मंदिर में पूजा-अर्चना और भ्रमण के बाद पार्षदों ने ईमानदारी से काम करने की शपथ ली। पार्षदों ने कहा कि वह न भ्रष्टाचार करेंगे और ना होने देंगे। तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता राकेश रेड्डी ने बताया कि भाजपा पार्षदों ने भ्रष्ट न होने और जनता की अच्छे से सेवा करने की शपथ ग्रहण की है। सभी पार्षदों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। हैदराबाद निकाय चुनाव के दरम्यान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग्य लक्ष्मी मंदिर का दौरा किया था। चुनाव प्रचार के समय यह मंदिर खूब चर्चा में रहा था। हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा के 48 पार्षद चुनकर आए हैं। शुक्रवार को मंदिर के दर्शन करने पहुंचे पार्षदों के साथ करीम नगर के सांसद बंबंडी संजय कुमार भी मौजूद रहे। शुक्रवार होने के कारण क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हैदराबाद निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा ने अप्रत्याशित ताकत झोंक दी थी। गृहमंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैदराबाद में प्रचार करने पहुंचे थे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद का नाम भाग्य नगर किए जाने वाले बयान पर खूब चर्चा हुई थी। भाग्य नगर का संबंध श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर से है। भाजपा की ओर से बयानबाजी पर एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी को पीछे धकेल कर भाजपा ने दूसरा नंबर प्राप्त किया था। ऐसा पहली बार था कि जब हैदराबाद निकाय चुनाव में भाजपा ने इतनी दिलचस्पी दिखाई। उधर, जीत मिलने के बाद से भाजपा पार्षद काफी उत्साहित हैं। पार्षदों को सदन की पहली बैठक होने का बेसब्री से इंतजार है।