धर्मकांटे में चिप लगाकर वजन में करते थे हेराफेरी, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर समेत 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद। धर्मकांटे में चिप लगाकर ट्रक में लदे सरिया स्क्रैप के वजन में हेराफेरी करने एवं ट्रक की नंबर प्लेट दूसरे ट्रक में लगाकर ट्रक को माल समेत गायब करने वाले धर्मकांटे के सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर समेत चार आरोपी को मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से धर्मकांटे में घटतौली के लिए लगाई गई लगी चिप को बरामद किया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि बीते 21 दिसंबर को मुरादनगर थाने में संजय सिंह परिहार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सुखसागर सोसायटी धनपातेश्वर के पीछे बिन्जोल अहमदाबाद गुजरात ने तहरीर दी कि एलएनटी यार्ड मनौटा (रैपिडएक्स रेल) के सिक्योरिटी सुपरवाइजर, गार्ड, ट्रक चालक कंपनी के सरिया स्क्रैप में धोखाधड़ी कर वजन को कम दिखाने के लिए धर्म कांटे पर ले गया।

धर्मकांटे के सुपरवाइजर संजय व सुधीर ने धर्मकांटे में घटतौली के लिए चिप लगाकर ट्रक में लदे सरिया स्क्रैप के वजन में धोखाधड़ी कर ट्रक चालक ने अपने ट्रक की नंबर प्लेट दूसरे ट्रक पर लगाकर कंपनी के यार्ड में खड़ा कर असली ट्रक को यार्ड में न लाकर माल सहित गायब कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। मुरादनगर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने टीम के साथ शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर संतोष कुमार पुत्र राम कुंडल निवासी ग्राम आजन थाना मदनपुर औरंगाबाद,बिहार,तसलीम पुत्र तकसीर निवासी ग्राम ईखूपुर थाना फराह जिला फिरोजाबाद,संजय सिंह पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर निवासी इकोनी थाना चांद जिला कैमूर बिहार,सुधीर कुमार पुत्र रणधीर निवासी ग्राम रठौड़ा थाना छपरौली जिला बागपत को गिरफ्तार किया।

इनके कब्जे से घटतौली के लिए धर्मकांटे में लगाई गई चिप बरामद की गई। यह सभी एलएनटी यार्ड मनौटा (रैपिडएक्स रेल) में सिक्योरिटी सुपरवाइजर, धर्म कांटे का सुपरवाइजर, गार्ड की नौकरी करते हैं। पूछताछ में बताया कि धर्म कांटे में कम वजन के लिए चिप लगाई जाती है। सरिया से लदे ट्रक को धर्मकांटे पर तुलवा कर वजन को कम बताया गया।इसका कंपनी अधिकारियों को संदेह हुआ तो इन्होंने असली ट्रक की नंबर प्लेट बदल कर दूसरे कम वजन वाले ट्रक पर लगाकर यार्ड में खड़ा कर दिया। जबकि असली ट्रक को माल सहित मौके से गायब कर दिया गया।पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।