गाजियाबाद में बच्चों की जान जोखिम में डालकर बगैर फिटनेस के दौड़ रही 26 स्कूलों की 82 बसें देखें सूची

-बगैर फिटनेस वाले सभी वाहनों की जांच के लिए अभियान शुरु  

गाजियाबाद। जिले में संचालित 26 स्कूलों की 82 बसें बगैर फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़कों पर दौड़ रही है। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए। मगर बसों की फिटनेस नहीं कराई जा रही हैं। इन बसों से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
संभागीय परिवहन निगम के अनुसार नियमत: स्कूल संचालकों को प्रत्येक दो साल में स्कूल की बसों की फिटनेस करानी पड़ती है। अनफिट होने की स्थिति में बसों का संचालन प्रतिबंधित होता है। एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह का कहना है कि वाहनों की फिटनेस फीस 800 से 1200 रुपए है। लेकिन जांच के दौरान जब बसें व अन्य वाहन अनफिट पाए जाते हैं तो 5 हजार रुपए का जुर्माना पहली बार में लगाया जाता है। दूसरी बार में पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना होता है। उन्होंने बताया कि जिले में बगैर फिटनेस वाले सभी वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ का कहना है कि फिटनेस जांच में गियर लगने की स्थिति, स्पीड मीटर और इंजन की क्षमता की जांच अनिवार्य होती है। इसके साथ ही हेड लाइट, इंडीकेटर, टायर की क्षमता, रिफ्लेक्टर, साइड शीशा, कमानी, ब्रेक की स्थिति, गाड़ी का ऊपरी ढांचा सहित अन्य जांच की जाती है।

बता दें कि जिले में स्कूल बसों में हादसे भी हुए है। मोदीनगर में 20 अपै्रल-2022 को मोदीनगर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के 11 वर्षीय छात्र अनुराग की हादसे में मौत हो गई थी। अनुराग ने उल्टी के लिए सिर खिड़की से बाहर निकाला और उसका सिर मोड़ पर खंभे से जा टकराया। 20 सितंबर 2022 को मुरादनगर के कुशलिया मार्ग पर गांव कन्नौजा के पास स्कूली वैन खेत में पलट गई। हादसे में 16 छात्र घायल हो गए। वैन हैप्पी मॉडल स्कूल की थी। सात सीट वाली वैन में 20 छात्र बैठ रखे थे। स्कूल का गार्ड वैन को चला रहा था। आरटीओ (प्रवर्तन) केडी सिंह गौर ने बताया कि बसों की जांच इसलिए जरूरी होती है कि अनफिट वाहन से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए अनफिट वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जाता है। जो वाहन फिट हैं और प्रमाण पत्र की वैधता एक सप्ताह या 15 दिन पहले समाप्त है और फिटनेस की तारीख भूल गए थे, उन वाहनों का चालान किया जाता है। जो वाहन अनफिट होते हैं, उन्हें सीज भी किया जाता है।

अनफिट स्कूल बसों की सूची:
डेल्ही पब्लिक वर्ड स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल, सुमंगलम सेवा एवं एजूकेशन सोसायटी, सरस्वती शिशु विद्यालय, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, एडीएम एजूकेशन सोसायटी, रेयान इंटरनेशनल, यशोदा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मॉडर्न स्कूल, सनवैली इंटरनेशल स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, विमला देवी सेवा समिति, गुरुकुल द स्कूल, थॉमस स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी स्कूल, एके चिल्ड्रन स्कूल, नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, मिल्टन एकाडमी जूनियर हाईस्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, न्यू एरा स्कूल, डीपीएस राजनगर, सिल्वर लाइन प्रेस्टीज, प्रेजीडियम इंदिरापुरम, सलवन पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा 16 स्कूलों की 51 बसों की फिटनेस प्रमाण पत्र अवधि 13 मार्च से 28 मार्च के बीच समाप्त हो जाएगी।