96 ईवीएम के तथा 108 सैद्धांतिक के मास्टर्स ट्रेनर्स को मिला प्रशिक्षण

-निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कार्मिक होते है सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: सीडीओ

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए मोहन नगर स्थित आईटीएस में सोमवार को मास्टर्स ट्रेनर्स (ईवीएम एवं सैद्धांतिक) का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें 96 ईवीएम के तथा 108 सैद्धांतिक के मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। सभी को निर्देशित किया गया कि वह सभी ठीक से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोक सभा निर्वाचन 2024 में लगे सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण सुपर मास्टर ट्रेनर (सैद्धांतिक) हामिद लतीफ, श्रवण कुमार, अनिल गोविंदन, केशव कुमार एवं सुपर मास्टर ट्रेनर (ईवीएम) अखिलशेवर दत्त शर्मा, सौरभ कुमार द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिक प्रभारी/सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कार्मिक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं।

आप सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। ऐसे में आप लोग मतदान प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो जाएं। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं सैद्धांतिक जानकारी प्राप्त कर लें। जहां कहीं भी शंका हो बार-बार पूछकर उसका समाधान कर ले और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं। गाजियाबाद में हमेशा से अच्छा प्रशिक्षण होता रहा है। अत: इस वर्ष भी प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी कार्मिकों को ठीक से प्रशिक्षित कर दिया गया तो फिर चुनाव में कोई परेशानी नहीं आयेगी। प्रशिक्षण में कार्मिक सह प्रभारी पीएन दीक्षित, पवन कुमार भाटी उपस्थित रहे।