नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई एबीसी निगरानी समिति की बैठक

-एनिमल बर्थ सेंटर में अक्टूबर से फरवरी तक 2716 कुत्तों की हुई नसबंदी

गाजियाबाद। शहर में आवारा कुत्तों का बध्यांकरण करने के लिए एनिमल बर्थ सेंटर (एबीसी) अब सफल हो रहे है। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने ऑफिस में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने एबीसी निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में समिति के पदाधिकायिों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने कमेटी के सदस्य उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.आशीष त्रिपाठी,निवर्तमान पार्षद संजय सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, बिजेंद्र, डॉ. प्रीतपाल आदि की मौजूदगी में चर्चा की।

नगर आयुक्त के समक्ष अधिकारियों ने एनिमल बर्थ सेंटर पर चल रहे कार्यों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि अक्टूबर-2022 से फरवरी-2023 तक शहर में कुल 2716 कुत्तों को नसबंदी की गई। एबीसी सेंटर के संचालक डॉ. प्रीतपाल ने अवगत कराया कि इस अवधि में 2716 कुत्तों की नसबंदी कराई गई।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बध्यांकरण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। निगरानी समिति के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक माह इसकी समीक्षा बैठक की जाएगी।

नगर आयुक्त ने सोसायटी की एओए को प्राथमिकता देते हुए रोस्टर अनुसार कुत्तों के बध्यांकरण एवं टीकाकरण का कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को एबीसी सेंटर की क्षमता बढ़ाने के लिए निर्णय लेते हुए अवगत कराया कि एबीसी सेंटर के ऊपर कमरों का निर्माण कराया जाए साथ ही एक और बड़े एबीसी सेंटर बनाया जाए। इसकी शासन को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भेजी जा चुकी हैं।

नगर आयुक्त ने शासन को पुन: रिमांडडर भेजने के लिए निर्देशित किया। बैठक के बाद अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने डॉ. अनुज कुमार सिंह आदि के साथ एनिमल बर्थ सेंटर का भौतिक निरीक्षण भी किया।सेंटर में जो भी खामियां मिली। उन्हें जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए।