किसान प्रमोद की हत्या में फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में 23 अक्टूबर को किसान प्रमोद उर्फ लालू की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने पर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल,कारतूस,बाइक बरामद की है। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली की 23 अक्टूबर को हुई प्रमोद उर्फ लालू की हत्या में फरार हत्यारोपी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बंथरा नहर की तरफ आने वाला है। सूचना पर टीला मोड़ थाना प्रभारी चंद्रकांत पांडेय टीम के साथ चेकिंग के लिए लगाया गया। तभी बंथरा नहर के पास बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख आरोपी पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने पर वह जमीन पर गिर पड़ा।इसकी पहचान सचिन गुर्जर पुत्र टेकराम निवासी ग्राम महमूदपुर के रूप में हुई। जिसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक प्रमोद से एलएमसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।ग्राम प्रधानी के चुनाव के समय से ही मृतक से रंजिश हो गई थी। कपिल गुर्जर ने इस बात का फायदा उठाकर सचिन व प्रवीन का साथ दिया था। जिसमें इनकी बात हुई कि प्रमोद उर्फ लालू को रास्ते से हटाना जरुरी है। कपित की पत्नी ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गई तो प्रमोद दुश्मनी मानने लगा। गांव के विकास के सभी कार्यों का विरोध करता था। कपिल ने अपने भाई जितेन्द्र, सोनू, धर्मपाल, हरिओम,धर्मपाल, धर्मवीर, आनंद, प्रवीन, सौरभ,नीतू उर्फ निरंजन, किस्सू उर्फ अमूल, सन्नी, जीतू, सुमित,कालू ने सचिन के साथ मिलकर महमूदपुर गांव में ही बैठकर प्रमोद की हत्या की योजना बनाई थी।

सचिन व प्रवीन ने मृतक प्रमोद की रैकी कर नीतू उर्फ निरंजन, किशू उर्फ अमूल से हत्या कराई थी।सौरभ व सन्नी ने पिस्टल व तमंचा,कारतूस उपलब्ध कराए।आनंद व धर्मवीर को केस में जो भी पैसा खर्च होगा,उसकी जिम्मेदारी दी गई थी। बीते 22 अक्टूबर को नीतू व किशू को रैकी पर लगाकर सचिन, प्रवीन व सूमित, जीतू, कालू ने मिलकर तालाब के पास प्रमोद की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस इस हत्याकांड में कपिल गुर्जर समेत कई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।