निर्धारित समय में अनुबंध न कराने पर अपर मुख्य अधिकारी ने फर्म को किया ब्लैक लिस्ट

बुलंदशहर। निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर अपर मुख्य अधिकारी का हंटर चलना शुरू हो गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है अगर तय समय अनुसार कार्य नहीं किया और निर्माण कार्य में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। इसी क्रम में अपर मुख्य अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट किया है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 में ग्राम लाठौर से मुरादाबाद सम्पर्क मार्ग पर मि0 /खं0 कार्य की ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें न्यूनतम दर की ई-निविदा मैसर्स काजिम खांन कन्सट्रक्सन प्रो. काजिम खांन निवासी ग्राम व पोस्ट गनौरा शेख जिला बुलंदशहर की प्राप्त हुई थी।

जिसकी सक्षम अधिकारी से स्वीकृति के उपरान्त कार्य का नियमानुसार अनुबंध कराने के लिए कार्यालय द्वारा कई बार पत्र भेज कर ठेकेदार को निर्देश दिए गए। उसके बाद भी उक्त ठेकेदार द्वारा अनुबंध नहीं किया गया। गुरुवार को अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने ठेकेदार द्वारा कार्य का अनुबंध न करने पर जिला पंचायत निर्माण नियमावली के अंतर्गत मैसर्स काजिम खांन कंस्ट्रक्शन के नाम ठेका निरस्त कर, 2 प्रतिशत धरोहर राशि अंकन 65 हजार रुपए जब्त करते हुए फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। जिससे भविष्य में उक्त ठेकेदार कहीं भी टेंडर न डाल सकें। उन्होंने सभी ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बुलंदशहर जिला पंचायत में टेंडर लेने से पूर्व ठेकेदार इतना समझ लें टेंडर के उपरांत नियमानुसार और ससमय कार्यों को पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।