राजनगर एक्सटेंशन में बिल्डर के अवैध निर्माण पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

-अवैध रूप से जमीन पर बनवाए गए शौचालय, झुग्गी-झोपड़ी और बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में जोनल प्लान में अर्जित भूमि पर बिल्डर द्वारा अवैध रूप से जमीन पर बनवाए गए शौचालय, झुग्गी-झोपड़ी और बाउंड्रीवाल आदि को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अभियंत्रण जोन की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।गुरूवार को जीडीए अभियंत्रण जोन-1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने सहायक अभियंता बलवंत सिंह,अवर अभियंता एसपी यादव एवं जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह,पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया।जीडीए अभियंत्रण जोन-1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में गांव नूरनगर के खसरा संख्या-1174 व 1198 की जीडीए की जोनल प्लान की अधिग्रहित भूमि है। इस जमीन पर 45 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जाना है।

राजनगर एक्सटेंशन में इस भूमि पर बिल्डर मैसर्स रॉकफोर्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य लोगों ने प्रस्तावित रोड की अधिगृहीत भूमि अवैध रूप से कब्जा कर यहां पर शौचालय, झुग्गी-झोपड़ी डालने और पक्की बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर उक्त भूमि पर किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान वहां के लोगों ने काफी विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से भगा दिया। जीडीए अभियंत्रण जोन प्रभारी का कहना है कि जीडीए की अधिगृहीत जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने एवं निर्माण किए जाने पर उसे ध्वस्त किया जाएगा।