अंतराष्ट्रीय योग दिवस: खंगावली अमृत सरोवर में योग दिवस का आयोजन

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं पूरी दुनिया मना रही अंतराष्ट्रीय योग दिवस: डॉ. अंतुल तेवतिया
-स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए योग बहुत जरुरी: धर्मजीत त्रिपाठी

बुंलदशहर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को खंगावली अमृत सरोवर में जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने शैलेश तेवतिया चेयरमैन नगर पालिका परिषद गुलावठी, धर्मजीत त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नितिन बाल्यान , जितेन्द्र सिंह एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में योग शिविर का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा निरोगी काया के लिए योग बहुत जरूरी है। कोरोना के आपदा काल में संक्रमण से बचाव में चिकित्सा के साथ योग को हिस्सा बनाया गया। इसके सार्थक परिणाम भी सामने निकल कर आए। स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनाएं। यदि हम नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे तो खुद को बीमारियों से सुरक्षित रख सकेंगे। योग को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है। आज के भागदौड़ की जिंदगी में योग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए एक तरह का वरदान है। योग से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद भी आती है। इतना ही नहीं पाचन भी सही रहता है। योग की सहायता से गंभीर बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है। खंगावली अमृत सरोवर में योग शिविर का उद्देश्य ही यहीं है कि ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और योग के प्रति प्रेरित किया जा सकें।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया योग से विभिन्न प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों को ठीक किया जा सकता है। स्वस्थ जीवन के लिए हर किसी को अपने जीवन में योग का शामिल कर लेना चाहिए। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वयं को फिट रखने के लिए प्रतिदिन समय निकालकर योग करें। सामान्य आसान तो निश्चित तौर पर हर किसी को करना चाहिए। नियमित रूप से योग करने से पुराने कमर दर्द से राहत मिलती है और योग हमारी हड्डियों और जोड़ों को लचीला बनाए रखता है। यह पुराने दर्द को नियंत्रित रखने में भी सहायक है। योगासन,ध्यान और प्राणायाम आदि के रूप में नियमित योग करने से आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को फायदा पहुंचता है।

अमृत सरोवर से बदला जिले के तालाबों का स्वरुप, बिखेर रहे रौनक
बदहाल हालत में पड़े तालाबों को नई जिंदगी अमृत सरोवर दे रहा है। खंगावली अमृत सरोवर जो पहले बदहाली के आंशू रोता था, आज वहीं सरोवर अपनी रौकन बिखेरता नजर आ रहा है। गांवों में स्थित जो तालाब बदहाल स्थिति में थे, उन तालाबों को जिला पंचायत बुलन्दशहर के अधिकारी संवारने का काम कर रहे है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत धर्म जीत त्रिपाठी ने बताया अमृत सरोवर योजन के तहत तालाबों को प्राथमिकता के तौर पर संवारने का काम किया जा रहा है। 32 लाख रुपए की लागत से खंगावली अमृत सरोवर आज पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है।

जिसमें तालाबों की फेसिंग, इंटर लॉकिंग टायल्स, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग का कार्य कराया गया है। जल्द ही पौधा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त सरोवर में ग्रामीण लोग सुबह-शाम अपने परिवार के साथ टहलते है। खंगावली अमृत सरोवर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने योग किया।