सिध्द बाबा अमृत सरोवर, नाला कार्य का अपर मुख्य अधिकारी ने किया निरीक्षण

-अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना: धर्मजीत त्रिपाठी

ग्रेटर नोएडा। छायसा ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य सिध्द बाबा अमृत सरोवर, नाला कार्य का सोमवार को
गौतम बुद्धनगर जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्राम वासियों के साथ ओपेन जिम के लिए स्थल चयन किया गया। अपर मुख्य अधिकारी ने प्रधान ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम वासियों के साथ गांव का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया। उपस्थित लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने संबधित ठेकेदारों व पंचायत के अधिकारियों से कहा कि अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए, साथ ही मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को भी सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।

साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के स्वच्छता बेहद जरुरी है। जिसके लिए खुद के साथ-साथ दुसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाए। क्योंकि कोई भी विकास हो, उसका रास्त गांवों से होकर ही निकलता है। इसलिए घर के साथ-साथ गांवों को भी स्वच्छ बनाने पर जोर देें, खुले में शौच न करें और न ही कूड़ा फेंके। ठंड के मौसम में कोहरा पडऩे लगा है, लोगों को धीमी गति से वाहन चलाने के लिए कहा गया। ग्रामवासियों द्वारा अनेकों मांगें रखी गईं, उन्हें आश्वस्त किया गया कि नियमानुसार जिला पंचायत स्तर से होने वाले सभी कार्यों का चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। जो कार्य जिला पंचायत से संबंधित नहीं है, उसके लिए संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाएगा।