तुलसी विहार-बालाजी एंक्लेव में गरजा जीडीए का बुलडोजर

-अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट ध्वस्त व सीलिंग की कार्रवाई

गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत तुलसी विहार और बालाजी एंक्लेव में कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट पर बुलडोजर चलाकर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं सचिव बृजेश कुमार के अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर खड़े होकर अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता कदीर अहमद अंसारी, अवर अभियंता सत्यप्रकाश, शीलनिधि शर्मा, नरेंद्र मार्केंडेय, बीडी शुक्ला,राजेंद्र शर्मा एवं जीडीए पुलिस और मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जोन क्षेत्र में तुलसी विहार में कॉलोनाइजर हनी, संजीव शर्मा एवं बालाजी एंक्लेव में मनोज जैन द्वारा अवैध रूप से बहुमंजिला बिल्डिंग में फ्लैट बना लिए। इन अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट का आंशिक रूप से तोड़ा गया। अवैध बनाए गए फ्लैट में हथौड़ा चलवाकर दीवार को भी तोड़ा गया।

वहीं, बालाजी एंक्लेव में योगेंद्र सिंह द्वारा अवैध रूप से किए गए निर्माण को सील किया गया।ओएसडी ने बताया कि कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने कड़ा विरोध किया।मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। ओएसडी ने कहा कि अवैध रूप से बिल्डर द्वारा बनाए गए अवैध फ्लैट को क्रय न करें। अन्यथा अवैध होने के चलते इन्हें ध्वस्त किया जाएगा। चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।