अपर नगर आयुक्त ने सुनी शिकायतें, 15 शिकायतों का हुआ निस्तारण

– म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर की पहल, सप्ताह में दो दिन लोगों की समस्या का होगा निस्तारण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। पेयजल, सीवर ओवरफ्लो, सफाई और पथ-प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य प्रकार की समस्या का निस्तारण करने के लिए अब निगम के वरिष्ठ अधिकारी जोनल कार्यालय में बैठेंगे। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने यह व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत सप्ताह में दो दिन जोनल कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी जन शिकायत सुनेंगे। शुक्रवार को मोहन नगर जोन कार्यालय में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय ने पहले दिन लोगों की शिकायतें सुनी और उन्होंने 15 शिकायतों का निस्तारण किया। लोगों ने पेयजल, सीवर ओवरफ्लो, सफाई और पथ-प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य प्रकार की शिकायतें कीं। अपर नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को भेजकर इनका निस्तारण कराया। मोहन नगर जोनल प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के बाद शुक्रवार पहली बैठक का आयोजन हुआ। इसमें शहीद नगर, जवाहर पार्क, शालीमार गार्डन, विक्रम एंकलेव, भोपुरा, डीएलएफ, गरिमा गार्डन, न्यू हिंडन एयरफोर्स कालोनी,पसौंडा और करहैड़ा समेत अन्य इलाकों से पेयजल, सफाई, सीवर ओवरफ्लो, टैक्स, पथ प्रकाश व्यवस्था के अलावा अन्य प्रकार की शिकायतें आईं। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय ने कर्मचारियों को भेजकर इनका समाधान कराकर निस्तारण कर दिया। इस बीच कोविड-19 नियमों का पूरी तरह ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों को सैनिटाइज भी किया गया।