मोदी के बाद अब योगी का दुनिया में जलवा, टाइम मैगजीन ने सीएम योगी की प्रशंसा की

कोरोना से निपटने का यूपी मॉडल सुर्खियों में

लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने का यूपी मॉडल अब विश्व पटल पर सुर्खियों में है। नामचीन टाइम मैगजीन ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। टाइम मैगजीन में प्रकाशित लेख में इस बात का उल्लेख है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी यूपी सरकार की सराहना कर चुका है। बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण विगत 25 मार्च 2020 को लॉक डाउन लागू कर दिया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव कदम उठाए थे। कोरोना काल में उप्र सरकार के प्रयासों पर टाइम मैगजीन ने लेख प्रकाशित किया है। लेख में योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की गई है। कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य ढांचे की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जिस प्रकार से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने को कदम उठाए वह सभी के लिए अतुलनीय उदहारण है। फरवरी में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का आंकलन कर जरूरी कदम उठाने की रणनीति बनाई, जब देश के बाकी राज्यों की सरकारें कोई भी कदम नहीं उठा रही थीं, उसी समय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लड़ाई का पूरा खाका तैयार कर लिया। लेख में लिखा है कि 22 मार्च तक जब माहमारी फैलने लगी उस समय उत्तर प्रदेश में एकमात्र टेस्टिंग लैब थी। इस लैब की क्षमता महज 60 सैंपल प्रतिदिन की थी, मगर अपने सभी रिसोर्स का अधिकतम उपयोग कर मुख्यमंत्री की देख-रेख में अब 234 टेस्टिंग लैब संचालित हैं। जहां प्रतिदिन 1.75 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा सर्वाधिक कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम है। अब तक करीब 1.9 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। लेख में मुख्यमंत्री की टीम-11 का जिक्र भी किया गया है।