गुस्सा : रिंकू शर्मा हत्याकांड पर गरमाई सियासत

भाजपा और बीएचपी की तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में बर्थ-डे पार्टी में उभरे विवाद में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, इस हत्याकांड पर सियासत भी गरमा गई है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (बीएचपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पुलिस के मुताबिक रिंकू शर्मा (25) गुरुवार की रात बर्थ-डे पार्टी में गया था। वहां किसी बात पर कुछ युवकों से रिंकू का विवाद हो गया। बाद में आरोपियों ने रिंकू की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। वारदात से एकाएक सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारोपी जाहिद, दानिश, इस्लाम और नाटू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ हो रही है। रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, भाजयुमो कार्यकर्ता की नृशंस हत्या पर सियायत भी गरमा गई है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (बीएचपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि यदि रिंकू का नाम रेहान होता तो यह वारदात देश की सबसे बड़ी खबर होती। हर नेता उसके दरवाजे पर होता। रिंकू शर्मा की हत्या दिल्ली में ऐसा पहला अपराध नहीं। अंकित सक्सेना, ध्रुव त्यागी, डॉ. नारंग, राहुल और अंकित शर्मा सब को ऐसे ही तो मारा गया। वहीं, भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक विशेष समुदाय के व्यक्ति बार-बार हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोई सुध नहीं ले रहे। यह दिल्ली में क्या हो रहा है, जय श्री राम बोलने पर एक हिंदू युवा की हत्या कर दी जाती है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।