शराब की दुकान बंद होते ही दोगुने दामों में बेचते थे मसालेदार एवं टका टक शराब

-हरियाणा से शराब लाकर क्षेत्र में करते थे सप्लाई, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों की तलाश में जुट गया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में तस्करी करते थे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं थाना विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोटगांव, चांदमारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान प्रताप विहार मेडिकल तिराहे के पास से अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे कुलदीप पुत्र शीश पाल निवासी चांद मारी झुग्गी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में रखी 48 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

पकड़ा गया आरोपी हरियाणा से शराब की तस्करी कर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में अवैध शराब को दोगुने दामों में बेचता था। रात सूचना मिली की विजय नगर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब तस्करी हो रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उधर आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं घंटाघर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार सुबह इस्लामनगर, कैला भट्टा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कैला भट्टे में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे आजाद आलम पुत्र मैनुद्दीन निवासी पासोंडा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 40 पौवे टका टक ब्रांड की देशी शराब हरियाणा बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जो कि लगातार जारी रहेगी।