रात होने पर बबलू ढाबा बन जाता था छोटी शराब की दुकान, खाने के साथ बेचता था शराब

-अवैध शराब समेत होटल मालिक गिरफ्तार, बिना लाइसेंस के कराता था शराब का सेवन

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के शराब होटल पर शराब पिला रहे और तस्करी करने वाले होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया होटल मालिक इतना बड़ा शातिर है कि होटल को ही शराब की दुकान बना रखा था। खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब पिलाने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें शराब भी बेचता था। जो शराब लाइसेंसी दुकान से 70 रुपये की मिलती थी, उसी शराब को वह 100 रुपये में बेचता था। एक तरफ होटल मालिक आबकारी विभाग को चूना तो लगा ही रहा था, साथ ही विभाग की छवि को भी धूमिल कर रहा था। पकड़ा गया मालिक अपने इस अवैध धंधे को रात में ही चमकाता था। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराने और अवैध रुप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ रात में भी अभियान छेड़ दिया है। अब आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ-साथ रात में भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में एंव जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। मंगलवार तड़के आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा थाना विजयनगर अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर होटल एवं ढाबों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान विजय नगर में बबलू रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई। जहां ढाबा मालिक बबलू सोलंकी पुत्र तेजवीर सिंह निवासी कमला हॉल बिहारीपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर ढाबे में छिपाकर रखी गई 141 पव्वे (28.2 ब.ली.) मिस इंडिया देशी मदिरा ब्रांड यूपी मार्का और तीन पव्वे एरिस्टोक्रेट प्रीमियम व्हिस्की के बरामद किए गए। जब ढाबा मालिक बबलू सोलंकी से ढाबे में शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ नजर आया।

ढाबे से खाली बारदाना (बोतल, कैन एवं खाली गिलास) भी मौके से बरामद हुआ। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पकड़ा गया होटल मालिक दिन में ही लाइसेंसी दुकान से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब को अपने ढाबे में एकत्रित कर लेता था। रात होने पर ढाबे में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब पिलाने की व्यवस्था प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शराब भी बेचता था। उक्त शराब की कीमत करीब 13 हजार रुपये है। मस इंडिया देशी शराब का जो पव्वा लाइसेंसी दुकान से 70 रुपये का मिलता था, उसी शराब को वह रात में 100 रुपये में बेचता था। सभी आबकारी निरीक्षकों को दिन के साथ रात में भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए टीम लगातार चेकिंग कर रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।