आया आया शेर आया, हैदराबाद में यूपी का शेर आया

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के गढ़ में योगी का रोड शो
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को देखने के लिए उमड़ी भीड़

तेलंगाना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी जोरों पर हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हैदराबाद में भाजपा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। ऐसे में योगी को देखने के लिए नागरिक काफी उत्साहित दिखे। रोड शो के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त स्वागत किया गया। रोड शो में आया आया शेर आया, जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। हैदराबाद में आसन्न नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा ने ज्यादा सक्रियता दिखाई है। एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के गढ़ में भाजपा अबकी बार अपना महापौर बनाने को लालायित नजर आ रही है। इसी क्रम में मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा ने चुनिंदा कद्दावर नेताओं को हैदराबाद में प्रचार-प्रसार के लिए उतारा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हैदराबाद में रोड शो के जरिए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। योगी के रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखाई दिए। रोड शो में आया आया शेर आया। राम-लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की, योगी-योगी, जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए नागरिक इस कदर जुनूनी थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर एकत्र हो गए। वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते रहे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह रोड शो के लिए बस पर सवार हुए। इस दौरान सीएम योगी ने विक्ट्री साइन बनाकर और हाथ जोड़कर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन का चुनाव भाजपा पहली बार इतने उत्साह के साथ लड़ रही है। यह चुनाव भाजपा और टीआरएस के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम करीब 24 विधान सभा सीट में फैला है। इसका सालाना बजट करीब साढ़े 5 हजार करोड़ है। तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा नगर निगम से आता है।