जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च

नागरिकों को मिलेगा निशुल्क इलाज का लाभ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। इसके तहत नागरिकों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन अच्छे से काम कर रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इससे नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिवार के किसी एक सदस्य को गंभीर बीमारी होने पर पूरा परिवार गरीबी के चक्कर में फंस जाता है, मगर अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के सरकारी अस्पतालों के अलावा देशभर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। नागरिकों ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान किया, जो प्रत्याशी चुनकर आए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव ने यह भी दिखाया है कि देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है, मगर मगर मुझे इस बात का दुख है कि दिल्ली में कुछ व्यक्ति दिन-रात मुझे कोसते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के एक साल के भीतर जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय चुनाव भी हो गए। जम्मू-कश्मीर प्रशासन बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हो सकी है। वहां के नागरिकों को निशुल्क इलाज की सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से कई बदलाव देखने को मिले हैं। धारा-370 लागू होने के कारण वहां के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। आयुष्मान भारत योजना के तहत नागरिक मुफ्त में उपचार की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।