नववर्ष के जश्न पर होगा आबकारी विभाग का पहरा

अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नववर्ष के पर्व पर गाजियाबाद जिले के शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर है। शराब माफिया गैर राज्यों से शराब की खेप जिले में पहुंचाने की जुगत में लगे हैं। जिले के शराब माफिया आबकारी विभाग के रडार पर हैं। विभाग नववर्ष से पहले इनकी घेराबंदी करने में जुटा है।
नववर्ष पर शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं। ये शराब माफिया हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से कम कीमत पर शराब लाकर जिले में बेचते हैं। गैर राज्यों की शराब की आड़ में जिले में बनाई गई शराब भी लोगों को परोसी जाती है। सूत्रों के मुताबिक ये शराब माफिया गैर राज्यों से शराब लाकर किराये के बंद मकान में उतारते हैं और गुपचुप तरीके से इसे बेचा जाता है। कई बार आरोप लगते हैं कि पुलिस व आबकारी विभाग की शराब माफिया से मिलीभगत रहती है। अवैध शराब तब पकड़ी जाती है जब दूसरा माफिया उनकी शराब पकड़वाता है। यह भी पता लगाना आसान नहीं होता कि बाहर से लाई शराब को कहां छिपाकर रख रखा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने नववर्र्ष से पूर्र्व शराब माफियाओं पर शिंकजा कंसते हुए छापेमारी के दौैरान अवैध शराब समेत तस्कर का गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के निर्देशन में शुक्रवार देर शाम आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय ने एसआई वीरेन्द्र कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर खोडा कॉलोनी गोल्डन पैलेस के पास से ऊधूम पुत्र राम प्रसाद निवासी शिव पार्क खोडा को 150 पव्वा अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय ने बताया कि नए साल के जश्न पर निगाह रखने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी। चेङ्क्षकग के दौरान यदि बिना अनुमति के शराब का सेवन पाया जाता है तो मौके से शराब को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।