पूजा करने पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को धमकी

विवाद के बाद बैकफुट पर आए शाकिब अल हसन

ढाका। भारत में मां काली की पूजा-अर्चना करने पर बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यह धमकी दी गई है। इसके बाद शाकिब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन कोलकाता में काली पूजा करने के लिए आए थे। इसके बाद मोहसिन तालुकतार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो के दरम्यान शकिब को जान से मारने की धमकी दी है। बेहद आक्रामक दिखे मोहसिन ने कहा कि यदि उसे इस खिलाड़ी की जान लेने के लिए ढाका जाना पड़ा तो वह वहां भी जा सकता है। मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगाया गया था। यह प्रतिबंध गत 29 अक्टूबर को खत्म हुआ है। जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मोहसिन तालुकतार ने शाकिब अल हसन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है। बांग्लादेश के सिलहट शहर के मोहसिन ने यह धमकी दी है। मोहसिन ने कहा कि शाकिब की हरकत ने मुस्लिमों का अपमान किया है। विवाद बढऩे के बाद शाकिब अल-हसन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। इस वीडियो में शाकिब ने कहा कि एक गर्वित मुस्लिम के रूप में, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। यदि मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह ऑलराउंडर गत 12 नवंबर को पूर्वी कोलकाता के ककुरागाछी क्षेत्र में काली पूजा पंडाल में दिखाई दिया था। बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस की नेत्री एवं सांसद नुसरत जहां को भी हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आस्था दिखाने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। सांसद नुसरत ने पिछले दिनों कोलकाता में दुर्गा पूजा महोत्सव में भी भाग लिया था। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र धारण कर संसद भवन में पहुंचने पर भी कट्टरपंथियों ने नुसरत जहां की आलोचना की थी।