होली एवं लोकसभा चुनाव से पहले शराब की दुकानों पर धमके पुलिस व आबकारी के अधिकारी अचानक हुई चेकिंग से शराब विक्रेताओं में मचा हड़कंप

गौतमबुद्ध नगर। चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव एवं होली का पर्व से पहले आबकारी विभाग और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों द्वारा शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी होली व लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शराब के ठेकों-गोदामों से उठने वाली शराब पर नजर रख रहे हैं। हरियाणा व दिल्ली से मिलने वाली सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चुनावों से पहले स्थानीय नेताओं द्वारा शराब एकत्र करने के साथ ही हरियाणा से शराब की तस्करी कराई जा सकती है। इनका दुरुपयोग मतदाताओं को लुभाने में किया जा सकता है। इसके लिए सतर्कता बढ़ाने के साथ ही निरीक्षण का काम भी तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव में नकली शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जनपद की सभी शराब दुकानों की रोजाना की बिक्री की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी दुकान पर 20 फीसदी से अधिक शराब की बिक्री होने पर उस पर आबकारी विभाग की सर्विलांस टीम की विशेष निगाह होगी।

ऐसे दुकानदारों से पूछताछ की जाएगी कि शराब की सेल क्यों बढ़ गई है। चुनाव के दौर में शराब पीने और पिलाने का शगल बहुत पुराना है। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए आबकारी विभाग ने खास तैयारी की है। ऐसी दुकानें जहां पर सेल अधिक रहती है, उसे विशेष तौर पर चिह्नित किया गया है। अगर किसी दिन बिक्री में 20 फीसदी से अधिक का उछाल आया तो ऐसी दुकानों पर सर्विलांस टीम जाएगी और पूछताछ करेगी। शराब अधिक क्यों बिकी। क्या एक ही व्यक्ति ने कई चरणों में शराब की खरीद की है, जैसे सवाल पूछ जाएंगे और यहां पर निगरानी रखी जाएगी। सूत्रों के अनुसार लोग शराब को लोग एकत्र कर सकते हैं, ऐसे में शराब का प्रयोग होली और चुनाव के दौरान किया जा सकता है। शराब का वितरण मतदाताओं को लुभाने-प्रभावित करने में किया जा सकता है। ऐसी आशंकाओं के चलते प्रशासन ने पहले से ही निगरानी शुरू कर दी है। आबकारी विभाग और पुलिस ने इसके लिए टीमों का गठन कर दिया है। जिले में कुल 35 टीम इसके लिए लगाई गई हैं।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व के चलते जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष पाण्डेय एवं सहायक पुलिस आयुक्त दादरी की संयुक्त टीम द्वारा दादरी, चिटहेड़ा, नगला चमरू स्थित देशी, विदेशी एवं बियर की दुकानों का निरीक्षण एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया। जनपद की सभी शराब दुकानों की रोजाना की बिक्री की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ शिखा ठाकुर एवं थाना एक्सप्रेस वे की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुस्ता के पास घोड़ा फार्म में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे संतोष कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम नूरपुर नगरपुर बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 90 पौव्वे कैटरीना फार सेल इन यूपी बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर रात में दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों बेचता था।