होली व लोकसभा चुनाव: शराब की तस्करी रोकने को सड़कों पर उतरी लखनऊ आबकारी विभाग की स्पेशल टीम

-कच्ची शराब के साथ ही दूसरे राज्यों से तस्करी पर नजर रखने के लिए चलाया चेकिंग अभियान
-15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 50 किलोग्राम महुआ लहन किया नष्ट

लखनऊ। आगामी होली के त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जनपद में कच्ची शराब के साथ ही हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से तस्करी करके शराब लाई जाती है। शराब की तस्करी रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कुछ दिनों पहले सभी आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने सख्ती के साथ कच्ची शराब के साथ ही दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई गई शराब की बिक्री रोकने के आदेश दिए थे। जिसमें आबकारी निरीक्षक पुलिस एवं राज्य कर विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाए। संयुक्त टीम चेकिंग अभियान से परिणाम भी सकारात्मक आएंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आबकारी विभाग को सबसे ज्यादा चिंता नकली शराब को लेकर है। ज्यादा मात्रा में शराब एकत्र करने और सस्ती के प्रयास में नकली और मिलावटी का भंडारण हो सकता है। ऐसे में अधिकारियों ने किसी भी हाल में अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने देने को कमर कस ली है। चुनावों और त्योहारों से पहले तस्कर शराब का भंडारण शुरू कर देते हैं। ऐसे में अधिकारियों ने हरियाणा व दिल्ली की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। मुख्य मार्ग के अलावा गांव-देहात से होकर निकलने वाले रास्तों और चकमा देकर निकलने वाले रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। होली पर्व एवं चुनाव में शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी अधिकारी ने विशेष प्लान तैयार किया है।

जनपद लखनऊ को अवैध शराब के चंगुल से मुक्त करने के लिए कार्रवाई के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी तेज कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आगामी होली त्यौहार एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णतया: अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक अखिल गुप्ता की टीम द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान भारी वाहनों, छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं ढाबों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई अगर बाहरी राज्यों की शराब मिली तो संबंधित के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के तहत शनिवार को मलिहाबाद तहसील अंतर्गत थाना रहीमाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औलिया खेड़ा में आबकारी की टीम एवं रहीमाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान गांव के संदिग्ध स्थानों, आम के बागों, झाडिय़ां आदि में संघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 50 किलोग्राम महुआ लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। तस्करों ने घर को ही कच्ची शराब का अड्डा बनाया हुआ था। घर के अंदर ही भट्टी जलाकर कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कच्ची शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें जागरूकता अभियान चला रही है।

साथ ही अपील भी की जा रही है, कहीं भी अवैध शराब का निर्माण होता है तो उसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। आपके द्वारा दी गई सूचना को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। आपकी जागरूकता और सतर्कता से ही अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। कच्ची शराब जहरीली हो सकती है। जो स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक होती है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया त्यौहार और चुनाव के दौरान शराब की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में तस्कर और माफिया सक्रिय हो जाते हैं। आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर निगरानी बढ़ा दी है। टीमें दिन-रात निगरानी पर लगी हैं। वहीं शराब तस्करी में पहले पकड़े जा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।