बिहार चुनाव : भाजपा ने खोला वायदों का पिटारा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया संकल्प पत्र

पटना। बिहार में आसन्न विधान सभा चुनाव को देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी वायदों का पिटारा खोल दिया है। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर 5 साल के भीतर 19 लाख नागरिकों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने, किसानों की आमदनी को दोगुना करने, 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने, हिंदी भाषा में तकनीकी शिक्षा देने और स्वास्थ्य विभाग में एक लाख से ज्यादा नौकरियां देने आदि का वायदा किया है। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीरवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। संकल्प पत्र में लुभावने वायदे किए गए हैं। संकल्प पत्र में 5 साल में 19 लाख से ज्यादा नागरिकों को रोजगार दिलाने, कृषकों की आय को दोगुना करने, एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, कोविड-19 (कोरोना वायरस) की वैक्सीन बनने के बाद सभी को मुफ्त में टीका देने, हिंदी भाषा में तकनीकी शिक्षा देने, स्वास्थ्य विभाग में एक लाख नौकरी प्रदान करने, 30 लाख बेघरों को पक्का मकान देने और आईटी सेक्टर में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही गई है। इस मौके पर भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद और प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को संवारने का काम किया गया है। अब और निखारने का काम करेंगे। जनता के सुझावों से घोषणा पत्र तैयार किया गया है। घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों तथा दलित सभी वर्ग के विकास का उल्लेख है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने घोषणा पत्र में किए गए वायदों की विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि इसके पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था। बिहार में 28 प्रथम को प्रथम चरण का चुनाव होना है।