गौतमबुद्ध नगर में बेचता था यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़ की शराब

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। शराब माफिया और उनके गुर्गों पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। मुखबिर तंत्र के जरिए भी तस्करों से जुड़ी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चुनाव से पहले ही शराब माफिया को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जनपद में अवैध तरीके से शराब बनाने एवं सप्लाई करने वालों के खिलाफ लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। गौतमबुद्ध नगर दिल्ली व हरियाणा से सटा होने के नाते तस्कर दिल्ली-हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की तस्करी कर मतदान वाले दिन महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में रहते हैं।

मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी शराब की बिक्री की आशंका बनी रहती है। आबकारी विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में इस दिशा में कई बार बड़ी सफलता हासिल हुई है। अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों के गोरखधंधे को खत्म करने की योजना पर काम जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत दो तस्करों गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही की टीम ने थाना सेक्टर-58 सी ब्लॉक स्थित भाई जी मार्केट के पास पार्क के गेट के पर दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राहुल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी मोतिहारी टाउन जिला मोतिहारी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के कुल 151 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया।

पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेच रहा था। वहीं थाना सेक्टर-20 स्थित पुलिस वाले बिजली घर के पास से आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे मोनू पुत्र नन्हूमल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैसिनो प्राईड विदेशी शराब ब्रांड के 240 पौवे 180 एमएल विदेशी शराब हरियाणा मार्का और क्रेजी रोमियो विदेशी शराब के 65 पौवे धारिता 180 एमएल विदेशी शराब छत्तीसगढ़ मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र में बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहा था। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।