-धूप हो या बारिश, चिंता नहीं कर रहे प्रत्याशी के समर्थक
-क्षेत्र में विकास की धारा चहुंमुखी बहाने के लिए नहीं रुकेंगे कदम: विनय चौधरी
गाजियाबाद। 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन रात मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। चाहे धूप या बारिश धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्याशी मतदाताओं से वोट की गुजारिश कर रहे हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही मतदाताओं से प्रत्याशी तरह-तरह वादों के साथ वोट मांग रहे हैं। हर कोई अपनी खूबियां गिनाने में व्यस्त है। दिनभर अभियान के बाद काली रात में जगह जगह पर चौपाल भी लगनी शुरू हो गई है। पार्षद पद के प्रत्याशी हर घड़ी ताश के पत्ते बदल रहे हैं। यानी कोई भी तरकीब अपनाने से प्रत्याशी पीछे नहीं हैं। ब्रिज विहार वार्ड-68 भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी ने शुक्रवार को डबल स्टोरी पार्क में पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। उसके बाद क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर वोट करने की अपील की।
विनय चौधरी ने कहा विकास की धारा चहुंमुखी बहाने के लिए उन्होंने अपना कदम बढ़ाया है। लोगों से कहा कि क्षेत्र में कई बिंदुओं पर समस्याएं गहरा गई है। जिसे दूर करने के लिए आपका सहयोग जरुरी है। मेरी बातें नहीं काम बोलेगा। कहा उनकी जीत जनता की जीत होगी। क्योंकि उनका एक वोट भ्रष्टाचार पर चोट साबित होगा। इसलिए जनता को अब स्वच्छ छवि को आगे ले आने की चाह रखनी होगी। हमारा संकल्प क्षेत्र का समुचित विकास करने का है। चुनाव में जीत होने पर जनसामान्य के समस्याओं के निदान के प्रति हमेशा तत्पर रहूंगा। कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि लोगों की जन समस्याओं का निदान करना।
भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर डोर टू डोर वोट मांगे और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह वार्ड वासियों के प्यार और आशीर्वाद से एक मजबूत प्रत्याशी बन गये हैं। चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों का कर्ज उनका विकास और समस्याओं का समाधान करके उतारेंगे। उनके होते हुए किसी वार्ड वासी को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें प्रदेश सरकार से लाकर वह वार्ड में विकास कार्य कराएंगे। उन्होंने मतदाताओं से 11 मई को हर हाल में अपने बूथ पर जाकर कमल निशान पर बटन दबाकर वोट डालने की भी अपील की।