तुर्की यात्रा के कारण निशाने पर आमिर खान, कंगना के बाद भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने निकाली भड़ास, स्वदेश लौटने पर अभिनेता को क्वारंटीन करने की वकालत

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर अब भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड-19 नियमों के अंतर्गत आमिर को तुर्की से भारत लौटने पर 2 सप्ताह के लिए सरकारी हॉस्टल में क्वारंटीन कर देना चाहिए। इसके पहले अभिनेत्री कंगना रनौत भी खान के तुर्की दौर पर सवाल उठा चुकी हैं। तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात के बाद से अभिनेता आमिर खान आलोचना का शिकार हो रहे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ आमिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में आमिर और एमीन की मुलाकात हुई थी। यह फोटोज तुर्की की प्रथम महिला एमीन ने शेयर की थीं। आमिर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए हैं। भारत और तुर्की के संबंध फिलहाल अच्छे नहीं हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 नियमों के अंतर्गत आमिर खान को तुर्की से भारत लौटने पर 2 सप्ताह के लिए सरकारी हॉस्टल में क्वारंटीन कर देना चाहिए। इसके पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर आमिर को पाखंडी बताया था। उन्होंने लिखा कि ये काफी चिंताजनक है। भारत के लिए आमिर सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं बल्कि वे देश के कई मामलों में कई स्तर पर हिस्सा लेते हैं। वह इस समय एक पाखंडी की तरह लग रहे हैं। उन्हें अपने एक्शन्स को लेकर जनता के सामने सफाई देनी चाहिए। आमिर खान की तुर्की जर्नी पर सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।