कैलाश मनोसरोवर भवन में आज जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

-नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों का को पढाया जाएगा अनुशासन का पाठ

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की रीति-नीति व अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए आज से भाजपा के दिग्गज जुटेंगे। इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। भाजपा के दिग्गज नेता आज से यहां दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के 13 जिला पंचायत अध्यक्षों और 122 पंचायत सदस्यों को संगठन की मजबूती के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत का गुरुमंत्र देंगे।

शुक्रवार को कैलाश मानसरोवर भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जेपी नड्डा के निर्देश पर ही यह प्रशिक्षण वर्ग लगाया जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग पूरे देश में लगाए जाएंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से ही इसकी शुरुआत हो रही है। दो दिवसीय इस वर्ग में जिला पंचायत सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की ग्रामीण विकास की योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। सतेंद्र सिसोदिया ने बिना लाग लपेट के कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल है और उसका कोई भी कार्यकर्ता बिना किसी उद्देश्य के कोई भी प्रशिक्षण वर्ग नहीं करता।वर्ष-2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ही यह प्रशिक्षण वर्ग भी लगाया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण लेने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुखों के माध्यम से केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मयंक गोयल आदि की मौजूदगी में कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ आज शनिवार को शाम तीन बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे। जबकि इसका समापन प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा 6 अगस्त को किया जाएगा। इस बीच यहां सदस्यों के लिए आयोजित विभिन्न सत्रों में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सहभागिता रहेगी। इनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,डॉ.महेंद्र सिंह आदि भी शिरकत करेंगे।भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की देखरेख में हो रहे इस कार्यक्रम की संचालन समिति का संयोजक मयंक गोयल को बनाया गया है। प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी प्रमोद अट्टा होंगे जबकि पार्षद अमित समेत पार्टी के सभी स्थानीय पदाधिकारी भी इसमें सहयोग करेंगे।