विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ प्रदेश को लूटा: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कड़े तेवर दिखाए। गुरुवार को नया बस अड्डा स्थित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि अब घर में बैठकर राजनीति नहीं होगी। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लोगों के जनता के बीच जाना है। उन्होंने नाराज कांग्रेसियों को मनाने के लिए उनकी सूची बनाकर देने के लिए कहा। बोले, सभी पुराने कांग्रेसियों को मनाकर एक सूत्र में बांधकर देश को बचाने का काम करना है। साथ ही कहा कि निकाय चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल है। इसी से पदाधिकारियों का आकलन होगा, जो पदाधिकारी काम नहीं करेगा, वह पद पर नहीं रह सकेगा। प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाए। नगरीय क्षेत्रों में चाहे कूड़ों का अम्बार हो, अशुद्ध पेयजल हो, छृट्टा जानवर हों, बजबजाती नालियां हो, अंधेरे में डूबी गलियां हों, सहित बिजली, पानी की भीषण समस्या से प्रदेश के नागरिक जूझ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी इन सभी समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाएगी। प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सौन्दरीकरण। पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन। भाजपा ने सिर्फ विकास के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम किया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराधों का बोलबाला है। भाजपा विकास कम, तंमचे पर ज्यादा काम कर रही है। गाजियाबाद में इतने सालों से भाजपा का राज रहा है, उसके बाद भी गाजियाबाद में आज तक कोई भी विकास नहीं हुआ। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इसलिए जनता ने भी इस बार अपना मन बना लिया है और परिवर्तन चाहती है। परिवर्तन की इस आंधी में भाजपा का सफाया होगा। यह बस शुरुआत है। इस दौरान पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, विजय पाल चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ चेयरमैन जेके गौड़, राजेंद्र शर्मा, बाबूराम शर्मा, बीके सिसोदिया, सतीश त्यागी ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए प्रत्याशियों को जिताने का खाका खींचा।

जनता से परिवर्तन करने की अपील
नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने खोड़ा कालोनी की जनता से परिवर्तन करने की अपील की। सिद्दीकी जी कहा कि पांच साल से बीजेपी की चैयरमेन ने खोड़ा कालोनी के विकास के लिए कुछ नहीं किया। चैयरमेन सिर्फ और सिर्फ कमीशनखोरी में लगी रही। कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी की कमीशनखोरी से मुक्ति दिलाएंगी। प्रदेश महासचिव/प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोल कर और नफ़रत फैला कर वोट लेती हैं। बीजेपी की नफ़रत की राजनीति को समाप्त करने का समय आ गया है। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने जनता से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने खोड़ा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह करतीं हैं। बीजेपी के विधायक, सांसद और चैयरमेन ने खोड़ा कालोनी को धोखा दिया है। खोड़ा कालोनी में लाखों लोग रहते हैं लेकिन उनके लिए न स्कूल, अस्पताल है और न पीना का पानी। सभा को जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष/खोड़ा नगर प्रभारी सलीम सैफी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ रत्ना पांडे, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, ओबीसी अध्यक्ष विजय पाल चौधरी और खोड़ा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला महासचिव दिनेश ठाकुर, पीसीसी सदस्य एस एन राय, शंकर ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अनीश अहमद,आदि उपस्थित रहे।