उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में भीषण हादसा
अहमदाबाद। देश में भीषण सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रूक नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुजरात में शनिवार को ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद कार में आग लगने से 7 नागरिकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बाद में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस के मुताबिक गुजरात के सुरेंद्र नगर जनपद के पाट्डी क्षेत्र में ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क के दूसरे हिस्से में जा गिरी। कार में आग भी लग लग गई। आग की लपटों में घिरने से कार में सवार 7 नागरिकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सुरेंद्र नगर जनपद के डिप्टी एसपी एच.पी. दोशी ने बताया कि पाट्डी क्षेत्र में ट्रक और कार में भिड़ंत होने से यह हादसा हुआ है। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। ऐसे में कार सवार नागरिकों को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 14 नागरिकों की जान चली गई थी। जांच में पता चला था कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था।