परेशान न हो कार्डधारकों 29 मार्च तक मिलेगा सभी को राशन: डॉ. सीमा चौधरी

गाजियाबाद। जनपद में ई-वेइंग मशीनों के जरिए राशन डीलरों द्वारा राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण करने में सर्वर डाउन की समस्या झेलनी पड़ रही है। इस समस्या का अब जल्द समाधान होने की उम्मीद है। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी का कहना है कि जनपद के राशन कार्ड धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, आगामी 29 मार्च तक सभी राशन कार्डधारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 4.66 लाख राशन कार्ड धारक है। इनके अलावा 8500 अंत्योदय कार्डधारक है। जबकि जनपद में 544 राशन डीलर दुकानें हैं। जनपद के 4.66 लाख राशन कार्डधारकों में से लगभग 2.44 लाख कार्डधारकों यानि कि 50 प्रतिशत को नि:शुल्क निर्धारित राशन का वितरण किया जा चुका हैं। बाकी को आगामी 29 मार्च तक राशन वितरण किया जाएगा।

ई-वेइंग मशीन को कांटे से कनेक्ट करने और लखनऊ से सर्वर डाउन होने की वजह से कार्डधारकों के मशीन पर अंगूठा लगाने में दिक्कत आ रही है। इस समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। सभी राशन डीलर दुकानों से आगामी 29 मार्च तक सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण करने के निर्देश दिए गए है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी कार्ड धारकों को शासन के निर्देशानुसार नि:शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। इससे कार्डधारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।