अवैध निर्माण मिलने पर तत्काल करें कार्रवाई: अतुल वत्स

गाजियाबाद। जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को नवनियुक्त जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए सभागार में सभी प्रवर्तन प्रभारियों के साथ प्रवर्तन संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने जीडीए के प्रवर्तन जोन-1 से लेकर प्रवर्तन-8 तक के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसी भी जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण न होने पाए। अगर निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण होता पाया गया, तो अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, ओएसडी गुंजा सिंह एवं प्रवर्तन प्रभारियों, सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रवर्तन प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें। कोई भी अवैध निर्माण होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि अवैध निर्माण को रोका जा सकें। उन्होंने सभी आठ जोन के प्रवर्तन प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।