चीफ इंजीनियर को हुआ कोरोना, गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

-गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का सरकारी आंकड़ा हुआ 8353

– सोमवार को कोरोना संक्रमित 143 नए मरीज मिले, सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक 68 लोगों की हो चुकी है मौत

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों का आगरा  एक बार फिर से काफी तेजी से बढ़ने लगा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा को भी  कोरोना  संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। सोमवार को जिले में नए 143 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने वाले 76 लोगों को होम आइसोलेशन एवं अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8353 तक पहुंच गई हैं। 1453 मरीजों का होम आइसोलेशन, प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमित हुए 68 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं।
डीएम ने की बैठक
 सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने सीडीओ अस्मिता लाल,सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार आदि अधिकारियों एवं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम और रोगियों के निजी चिकित्सालयों में उपचार कराने के लिए शुल्क निर्धारित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए क्रिटिकल केयर के बेड की कमी महसूस हो रही है,इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि निजी चिकित्सालय में भुगतान के आधार पर मरीजों की संख्या कम है एवं उनके बेड का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा हैं। जिलाधिकारी ने विभिन्न निजी अस्पतालों से आए प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि क्रिटिकल केयर के लिए जनपद में एल-2/ एल-3 लेवल के चिकित्सालय में बेड की कमी होने की दशा में निजी कोविड चिकित्सालयों के 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के उपचार हेतु आरक्षित किए जाएंगे। इन बेडों से जिलाधिकारी एवं सीएमओ की ओर से संदर्भित मरीजों को आयुष्मान भारत योजना की दर पर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

आयुष्मान भारत योजना की दर पर होगा इलाज

जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना की दर पर मरीजों की चिकित्सा के लिए निर्देशित किया। कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। जनरल वार्ड के मरीजों के लिए 1800 रुपए प्रतिदिन, एचडीयू के मरीजों के लिए 2700 रुपए,आईसीयू( वेंटीलेटर रहित)के मरीजों के लिए 3600 रुपए,आईसीयू(वेंटीलेटर सहित) के मरीजों के लिए 4500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क देय होगा।