रेयान इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय में डिप्टी कमिश्नर डॉ. सुशील कुमार विमल ने कहा स्वास्थ को लेकर जागरूक रहें बच्चे और अभिभावक

नई दिल्ली आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार विमल ने कहा कि बच्चों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना चाहिये। इसके लिए जरूरी है कि वह अपने खान-पान का ध्यान रखें। बच्चों को जंक फूंड लुभाते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिये कि जंक फूड सेहत के लिए नुकसानदायक है। बच्चों के अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ को लेकर कभी भी लापरवाह रवैया ना अपनाएं।

उदय भूमि संवाददाता
नई दिल्ली। मानव के लिए उसका उत्तम स्वास्थ्य एक अनमोल खजाने की भांति है। स्वस्थ मनुष्य ही परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में समग्र योगदान दे सकता है। भारत विकसित राष्ट्र बने इसके लिए जरूरी है कि यहां के नागरिक विशेषकर युवा पूरी तरह स्वस्थ रहें। स्वास्थ्य शिक्षा को बच्चों के स्कूली शिक्षा में अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाना चाहिये। स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से हम शरीर में होने वाले रोगों और उनसे लड़ने के तौर तरीके सीख सकेंगे। स्वस्थ दिमाग में स्वस्थ विचार विकसित होते हैं जो बाल्यावस्था से लेकर जीवन पर्यन्त उपयोगी सिद्ध होते है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार की प्राइमरी विंग के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सुशील कुमार विमल ने कहीं। उन्होंने कहा स्वस्थ मानव ही अपने साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति का हित सोचता है। सम्पूर्ण जीवन सुखमय तभी हो सकता है जब मानव पूर्णतया रोग, चिन्ता तनाव मुक्त हो। अत: किसी भी श्रेष्ठ कार्य को सफल बनाने में स्वस्थ मस्तिष्क एवं स्वस्थ शरीर की बहुत बडी भूमिका है।


नई दिल्ली आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार विमल ने कहा कि बच्चों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना चाहिये। इसके लिए जरूरी है कि वह अपने खान-पान का ध्यान रखें। बच्चों को जंक फूंड लुभाते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिये कि जंक फूड सेहत के लिए नुकसानदायक है। बच्चों के अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ को लेकर कभी भी लापरवाह रवैया ना अपनाएं। डॉ. विमल का कार्यक्रम में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने उन्हें सलामी दी और बैच लगाकर अभिनंद किया।

ग्रेजुएशन गाउन और टोपी पहने सभी नन्हे-मुन्नों इस अवसर अपनी खुशी की भावना प्रदर्शित कर रहे थे। स्कूल की प्रधानचार्या शीतल लाबरू और अन्य शिक्षकों ने डिप्टी कमिश्नर सुशील कुमार विमल का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. सुशील कुमार विमल ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को गौरवान्वित किया है। डॉ. विमल ने कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करने और भविष्य के लिए ऊंची उड़ान का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी।