हूटिंग होने पर भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

जय श्रीराम के नारे लगने के बाद छोड़ा मंच

कोलकाता। स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आज कोलकाता के विक्टोरिया हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंच पर बुलाए जाने के दरम्यान कुछ दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता का पारा चढ़ गया। वह अपना 5 मिनट का भाषण सिर्फ 32 सेकेंड में खत्म कर मंच से लौट गईं। इस बीच उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया भी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंच पर बुलाए जाने के समय भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे ममता बनर्जी तमतमा गईं। मंच पर आने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार का कार्यक्रम है। ऐसे कार्यक्रम की एक प्रतिष्ठा होती है। इसे पार्टी का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए। यदि आपने किसी को ऐसे कार्यक्रम में निमंत्रित किया है तो उसे बुलाकर बेइज्जती न करें। भाजपा पर अपनी भड़ास निकालने के बाद वह सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बिना कुछ बोले जय हिंद कहकर वापस अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है। कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं। इसकी एक गरिमा होनी चाहिए। किसी को आमंत्रित कर अपमानित करना शोभा नहीं देता। ऐसा अपमान अस्वीकार्य है। मैं नहीं बोलूंगी। जय बंगला, जय हिंद। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित था, मगर उन्होंने अपना भाषण सिर्फ 32 सेकेंड में खत्म कर दिया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार की सुबह भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई थी। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों पर हमला किया। हमले में 2 भाजपा समर्थक घायल हो गए। राज्य में अगले कुछ माह में विधान सभा चुनाव होने हैं।