स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले नेताजी सबसे प्रिय राष्ट्र नायक: डीआर सोमशेखर

गाजियाबाद। मेरठ रोड़ स्थित आरकेजीआईटी संस्थान में स्टुडेंट एक्टिविटी काउंसिल की लिटरेरी काउंसिल के अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेल्सन मंडेला अवॉर्ड के लिए चयनित कर्नल शैलेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों एवं आजादी का वर्तमान सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में उपयोग पर महत्व दिया। संस्था के निदेशक डॉ डीआर सोमशेखर ने कहा अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्था के एकेडमिक्स निदेशक डॉ विकेश कुमार, स्टूडेंट ऐक्टिविटी काउंसिल के चेयरमैन डॉ पवन शुक्ला एवं लिटरेरी काउंसिल के कनवेनर उपेश भटनागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह रहे तथा संचालन शिखा अग्रवाल ने किया। पराक्रम दिवस के उपलक्ष में लिटरेरी काउंसिल ने छात्रों के लिए क्विज का भी आयोजन किया, जिसका संचालन मनीष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डीके चौहान ने सभी को बधाइयां दी।