कैलाश मानसरोवर भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

– गाजियाबाद पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, कैलाश मानसरोवर भवन का किया निरीक्षण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को लेकर शासन से स्पष्ट निर्देश है। कैलाश मानसरोवर भवन बनने से चारधाम और लद्दाख की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इंदिरापुर के नीतिखंड में 9 हजार वर्गमीटर जमीन पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण हो रहा है। अपर मुख्य सचिव ने कैलाश मानसरोवर भवन के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, सीडीओ अस्मिता लाल, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। कैलाश मानसरोवर भवन को जल्द ही यात्रियों के लिए खोलने की योजना है। अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को इसके संचालन संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित किया कि भवन की सुरक्षा और रखरखाव का एस्टीमेट शासन को उपलब्ध कराएं और जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडे को उद्घाटन की तैयारी करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए जल्द तारीख फाइनल की जाएगी। निरीक्षण के बाद अवनीश अवस्थी ने जनपद में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की हालत को देखा। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने सबसे पहले निवाड़ी में फॉरेंसिक लैब (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) का निरीक्षण किया। इस प्रयोगशाला का जल्द शुभारंभ होना प्रस्तावित है। उन्होंने फॉरेंसिक लैब के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करा लिए जाएं। फायर फाइटिंग से संबंधित कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। फॉरेंसिक लैब से संबंधित सभी उपकरणों को शीघ्र एकत्रित कर लैब चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। लैब तक पहुंचने वाले सभी सडक मार्गों में भी सुधार के निर्देश डीएम को दिए गए। एसएसपी को लैब के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए गए। फॉरेंसिक लैब के बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) निवाड़ी थाने में पहुंचे। वहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही स्वयं पीड़ितों को फोन कर समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए कि रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी पीड़ितों को फोन कर उनका रिकॉर्ड रखा जाए। इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित करने का एक्शन प्लान बनाएं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके उपरांत उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शीघ्र आरंभ किया जा सके, इसके लिए प्लान तैयार कर शासन को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। कैलाश मानसरोवर भवन 69 करोड़ 41 लाख 63 हजार की लागत से तैयार किया गया है।