मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने जेवर एयरपोर्ट और मेडिकल डिवाइस पार्क का लिया जायजा फार्मा सलाहकार जीएन सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह भी रहे मौजूद

अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने दोनों परियोजनाओं में अब तक पूरे हो चुके कामों का जायजा लिया। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में कराये जा रहे निर्माण कार्यो, सड़क निर्माण, सीवर लाइन, इंटरनल रोड सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति संतोष व्यक्त किया गया। मेडिकल डिवाइस पार्क के निरीक्षण के बाद सभी जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचे और निर्माण की भौतिक प्रगति का निरीक्षण भी किया गया। दोनों सलाहकारों ने निर्माण कार्यों की प्रशंसा की।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शुमार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना का सोमवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवनीश अवस्थी के साथ मुख्यमंत्री के फार्मा सलाहकार जीएन सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह भी मौजूद रहे। अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने दोनों परियोजनाओं में अब तक पूरे हो चुके कामों का जायजा लिया। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में कराये जा रहे निर्माण कार्यो, सड़क निर्माण, सीवर लाइन, इंटरनल रोड सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति संतोष व्यक्त किया गया। मेडिकल डिवाइस पार्क के निरीक्षण के बाद सभी जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचे और निर्माण की भौतिक प्रगति का निरीक्षण भी किया गया। दोनों सलाहकारों ने निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की मौजूदगी में प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और जीएम प्रोजेक्ट केके सिंह ने डिटेल प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान नियाल के नोडल अधिकारी दिनेश जामवाल, प्रोजेक्ट हेड कंस्ट्रक्शन एवं कॉन्सेशनायर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

1334 हेक्टर में बन रहा है एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में बन रहा है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इसको बना रही है। जून में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया था अब काम में काफी तेजी आ गई है। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग ने आकार लेना शुरू कर दिया है।

जनवरी 2024 में शुरू होगा ट्रायल
लक्ष्य के मुताबिक जनवरी 2024 से एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो जाएगा। पहले चरण में करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें से अब तक 29.5 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है। पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन की चारदीवारी की गई है। करीब 17 किलोमीटर लंबी चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। एयरो ड्रम रिफरेंस प्वाइंट भी बन चुका है। बिजली के लिए 11 केवी का सब स्टेशन भी बन चुका है।

मेडिकल डिवाइस पार्क में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
यमुना प्राधिकरण का मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना कई मायनों में महत्वपूर्ण है। औद्योगिक निवेश के साथ ही यह हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। अनुमानित रूप से मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी इन कंपनियों में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। मेडिकल डिवाइस पार्क योजना जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होगा। इससे विदेशी कंपनियों का आकर्षण इस परियोजना में बढ़ रहा है। यीडा के सेक्टर 28 में विकसित हो रहा मेडिकल डिवाइस पार्क 350 एकड़ में मूर्त रूप लेगा।

मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्यमियों को मिलेगी सभी सुविधाएं
यमुना प्राधिकरण द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्यमियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उद्यमियों को एक साथ कॉमन आईटी फैसिलिटी सेंटर, थ्रीडी डिजाइन फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम एंड डिजाइन फैसिलिटी सेंटर, सेंसर टेस्टिंग एंड इंटीग्रेशन फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक असेंबलिंग फैसिलिटी सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स कोलिब्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर, कॉमन टूलिंग रूम, बायो मटेरियल टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर, इंटरनेट आॅफ मेडिकल टेक्नोलॉजी सेंटर, डिजिटल डिस्प्ले जोन, एआईएमएल एंड कम्पयूटिंग सेंटर, मेकाट्रॉनिक्स जोन, गामा इरेडियेशन जोन की सुविधा मिलेगी।