जलभराव को लेकर नगर आयुक्त ने आरआरटीएस टीम के साथ की बैठक

-जलभराव की समस्या का प्राथमिकता से कराए निस्तारण: डॉ. नितिन गौड़
-आरआरटीएस तथा निगम अधिकारियों के बीच समन्वय करा बनाई कार्य योजना

गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बुधवार को कैंप कार्यालय पर निगम अधिकारियों एवं रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी एवं आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी जलभराव को लेकर मौके पर उपकरणों के माध्यम से जल निकासी का कार्य करा रहे है। ऐसे स्थान भी जहां जलभराव अधिक रहता हैं। उन स्थानों को चिन्हित कर समस्या का समाधान भी कराने की योजना बना रहे हैं।

नगर आयुक्त ने आरआरटीएस व निगम के अधिकारियों के साथ मेरठ रोड स्थित पटेल नगर सेकेंड में जलभराव को लेकर बैठक की। इसमें नाले की ड्राइंग व प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने दोनों विभागों में समन्वय करा कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। ताकि जलभराव वाले स्थानों से तत्काल जल निकासी कराई जा सकें। वहां पर उपकरणों को लगाकर जल निकासी कराई जाए। पटेल नगर सेकेंड में होने वाले जलभराव की आरआरटीएस के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।