इंदिरापुरम में बना रहे टीएसटीपी प्लांट का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

-टीएसटीपी प्लांट का 50 फीसदी हुआ काम पूरा: डॉ. नितिन गौड़

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में निर्मित कराए जा रहे टर्सियरी ट्रीटमेंट प्लांट का 50 फीसदी तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ इंदिरापुरम स्थित टीएसटीपी प्लांट का मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्लांट का कार्य तेजी से चल रहा है। इसका अब तक 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका हैं। नगर आयुक्त ने मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि इस प्लांट से औद्योगिक उपयोग के लिए सीवर के पानी को ट्रीट करने के बाद साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 के उद्योगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। सीवरेज के पानी को ट्रीटमेंट करके उद्योग कार्यों के लिए उपयोगी बनाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य तेजी से होने पर नगर आयुक्त संतुष्ट दिखे। उन्होंने निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट का समयावधि में निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। इसका अप्रैल-2024 तक कार्य सफलतापूर्वक कराने के बाद इससे औद्योगिक इकाइयों में जल आपूर्ति की जाएगी।

नगर आयुक्त ने मौके पर स्टोर का भी निरीक्षण किया। वहां पर रखे इलेक्ट्रिक पैनल,एनालाइजर, पाइप, केबल अन्य सामग्री का भी जायजा लिया। क्वालिटी रिकॉर्ड भी चेक किया। इस दौरान निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।