कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त ने की कर वसूली को लेकर समीक्षा

-निगम ने की निर्धारित लक्ष्य 230 करोड़ के सापेक्ष 156 करोड़ 99 लाख की वसूली
-टैक्स जमा नहीं करने पर अप्रैल से लगेगा 12 फीसदी

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष-2022-23 के 230 करोड़ रुपए के हाउस टैक्स के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 156.99 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। शनिवार को कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा एवं जोनल प्रभारियों, टैक्स अधीक्षक, टैक्स निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं जोन के बड़े बकाएदारों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की। बैठक में ही कुछ बड़े बकाएदारों ने मौके पर हाउस टैक्स का भुगतान किया। जिन्होंने भुगतान नहीं किया उन्होंने जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक करते हुए सख्त निर्देश दिए कि हाउस टैक्स की शत-प्रतिशत वसूली की जाए।

अपै्रल से हाउस टैक्स का बकाया जमा नहीं करने पर 12 प्रतिशत ब्याज समेत वसूली की जाएगी। नगर आयुक्त को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष-2022-23 के हाउस टैक्स के निर्धारित लक्ष्य 230 करोड़ के सापेक्ष 156 करोड़ 99 लाख की वसूली की जा चुकी है। जो लगभग 70 प्रतिशत है। नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों एवं टैक्स अधीक्षक को निर्देश दिए कि 31 मार्च तक अधिक से अधिक हाउस टैक्स की वसूली की जाए। बैठक में नगर निगम के सभी पांचों जोन क्षेत्र के हाउस टैक्स के बड़े बकाएदार भी उपस्थित रहे। इनमें से नगर आयुक्त को कई ने मौके पर अपना हाउस टैक्स बकाया का भुगतान चेक और नगद किया।

नगर आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि हाउस टैक्स का जिन लोगों पर बकाया है वह 31 मार्च से पहले जमा करा दें। ताकि अप्रैल से 12 प्रतिशत ब्याज से वसूली से बचा जा सकें। नगर आयुक्त ने बड़े बकाएदार होटल, हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल-कॉलेज, फैक्ट्री व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से हाउस टैक्स की वसूली करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने विजयनगर, सिटी जोन, वसुंधरा जोन क्षेत्र से हाउस टैक्स की वसूली कम होने पर जोनल प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। जोनल प्रभारियों को हाउस टैक्स की वसूली बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए।