पुरानी पेंशन योजना को लेकर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने शिक्षकों में भरा जोश

-पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश में होगी यात्राएं

गाजियाबाद। पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इसी के संबंध में शनिवार को जायजा लेने के लिए संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय मुरादनगर गंगनहर पहुंचे। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में जनपद के सभी पदाधिकारियों एवम बड़ी संख्या में शिक्षकों द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष का मालाऐं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि एक अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है तथा एक नई पेंशन योजना लागू कर दी गई जो शिक्षक एवम कर्मचारियों के हित में नही है। जिससे पूरे देश का शिक्षक एवम कर्मचारी आक्रोशित है। और भी तमाम समस्याओ जिसमें पूरे देश के शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली ,शिक्षामित्र , अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवम संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना, नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रविधानों को हटाया जाना, देश के समस्त राज्यों में सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा को शत प्रतिशत रूप से लागू किया जाना है, को लेकर सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। प्र

देश अध्यक्ष सुशील पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु चार यात्राएं पूरे देश से निकाली जाएगी। एक यात्रा गुवाहाटी से,दूसरी यात्रा कन्याकुमारी से, तीसरी यात्रा वाघा बॉर्डर पंजाब से और चौथी यात्रा सोमनाथ गुजरात से प्रारंभ होगी। इसमें से दो यात्राएं 4 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचेगी जिनका हजारों की संख्या में शिक्षक स्वागत करेंगे तथा पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर तालकटोरा स्टेडियम में एक अधिवेशन के साथ यात्राओं का समापन होगा।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर अमित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर मनोज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार,प्रमोद सिरोही,लक्ष्मण राठी,अरुण कुमार,संदीप तेवतिया ,नितिन मेहता, धर्मेश जौहर, नवीन कुमार, आशू कुमार, अंकित सिंघल, मोहम्मद गुलफाम, अजय, ओमेंद्र, जयप्रकाश शर्मा, डॉ संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, मनोहर लाल, प्रदीप यादव, प्रवीन कुमार एवं शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री कनक सिंह आदि उपस्थित रहे।