सफाई का बदलेगा पुराना ढ़र्रा, विदेशों की तरह होगी सड़कों की सफाई

– वीआईपी सड़कों की सफाई और नाइट स्वीपिंग के लिए नगर निगम जारी करेगा टेंडर

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। ड्रेस में हाईटेक मशीनों के साथ रात के समय यदि आपके घर के सामने की सड़क सफाई करते हुए सफाईकर्मी दिखाई दे तो चौकियेगा मत। दरअसल गाजियाबाद नगर निगम ने सड़कों की सफाई के पुराने ढ़र्रे को बदल कर प्रोफेशनल सफाई कंपनियों की मदद ली जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके सड़कों की सफाई का काम शुरू हो जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में रैंकिंग सुधारने के साथ शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस वर्ष नगर निगम का पूरा जोर शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने पर है। नगर निगम का जोर इस बात पर है कि सफाई व्यवस्था सिर्फ अभियान तक ना सिमट कर रह जाये। गाजियाबाद में वीआईपी मूवमेंट भी काफी अधिक रहता है। ऐसे में वीआईपी रास्तों की सफाई को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। वीआईपी सड़कों पर नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी वीआईपी सड़कों पर लगाये जाने के कारण वार्ड की सड़कों की सफाई का कार्य भी कई बार बाधित होता है। अभी तक नगर निगम द्वारा सड़कों की सफाई के लिए मैन पावर का कंट्रैक्ट दिया जाता है। इसके अलावा नाइट स्वीपिंग के लिए भी मैन पावर का कंट्रैक्ट दिया जाता रहा है। लेकिन इन सबका कामकाज संतोषजनक नहीं रहा है। इस बार स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गाजियाबाद विशेष तैयारियां कर रहा है। ऐसे में नगर निगम नाइट स्वीपिंग और वीआईपी सड़कों की सफाई के लिए प्रोफेशनल कंपनियों की मदद लेगा। सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी ड्रेस में रहेंगे और बेहतर तरीके से सड़कों की सफाई करेंगे। इन कंपनियों को मैन पावर की सप्लाई के बजाय पूरी सड़क की सफाई का कंट्रैक्ट दिया जाएगा और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उसका सुपरविजन किया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि सफाई व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानपूर्ति की प्रकिया पर रोक लगाने के साथ साथ व्यवस्थाओं को भी सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग को टेंडर जारी करने को कहा गया है जिससे कि साफ सफाई के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली कंपनियों का चयन किया जा सके। नाइट स्वीपिंग के साथ साथ वीवीआईपी सड़कों की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा।