शिकायतें अधिक-निस्तारण कम कैसे मिलेगा पीड़ितों को न्याय: जिलाधिकारी

-सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 55 शिकायतों में पांच का हुआ निस्तारण

गाजियाबाद। जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में पीड़ित अपनी-अपनी शिकायत एवं समस्याएं लेकर पहुंचे। मगर शिकायतों का निस्तारण कम होने से ऐसे में कैसे पीड़ितों को न्याय मिल पाएगा। शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इनके अलावा सदर तहसील का नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केंद्र और मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एसडीएम लोनी अरुण दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार एवं मानवीय संवेदनाओं और जन कल्याण की भावना से अधिकारी कार्य करें। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 55 शिकायतें आई। इनमें से मौके पर सिर्फ 5 शिकायतोंं का ही निस्तारण किया जा सका। इनमें लोनी तहसील की 17, ईओ लोनी से संबंधी 13 शिकायत,पुलिस की 11, विद्युत विभाग की 5,पीडब्ल्यूडी की 2, जीडीए दो, बेसिक शिक्षा अधिकारी दो, डूडा पीओ एक, प्रदूषण व जल निगम की एक-एक शिकायत दर्ज कराई गई।

लोनी तहसील की राजस्व विभाग से संबंधित सबसे अधिक 17 शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोई भी संपत्ति (प्लॉट,मकान,दुकान) आदि खरीदता है तो क्रेता की खरीदारी करने से पूर्व उस जगह की छानबीन जरूर कर लें।ताकि भविष्य में उस संपत्ति से संबंधित कोई समस्या ना हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो व्यक्ति संपत्ति के मामले में धोखाधड़ी करता है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तारी करें। ट्रॉनिका सिटी एसीपी व थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों के दिवस में उपस्थित न होने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमीनों के मामलों में वह मौके पर जाकर जगह का मुआयना करें। उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा को आदेश दिए कि एसडीएम लोनी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अधिकांश मामलों का निस्तारण कर लिया करें। मृत्यु प्रमाण पत्र के एक मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि मृत्यु कहीं भी हो,परिजनों द्वारा मृतक के कागजात लगाकर नियमानुसार उसके निवास से संबंधित विभाग पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत की। डीएम ने ईओ को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित काफी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। पुलिस से संबंधित ज्यादातर मामलों का थाना दिवस पर ही निस्तारण किया जाए। इनमें द्विपक्षीय हो उसमें वादी और प्रतिवादी दोनों को बुलाया जाए। ताकि आपसी समझौते कराकर या दोनो पक्षों के वादों को सुनकर मामलों का निस्तारण किया जा सकें। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने  राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान में हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा, पहुंचाउंगी सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार साफ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना लोनी की राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान एसडीएम लोनी अरूण दीक्षित उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरण सिंह, तहसीलदार लोनी हरिप्रताप सिंह,नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह चाहर,अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।