15वें वित्त आयोग के कार्यों से बढ़ी शहर के विकास कार्यों की रफ्तार

-निगम ने सड़कों का शुरू कराया निर्माण कार्य

गाजियाबाद। शहर में नगर निगम ने अब 15वें वित्त आयोग के फंड से वार्डों में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के नेतृत्व में सड़कों के शुरू कराए गए निर्माण कार्यों में अब तेज रफ्तार से कार्य किए जा रहे है। नगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। 15वें वित्त आयोग के फंड से वसुंधरा जोन क्षेत्र के वैशाली में रामप्रस्था मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। यह वार्ड-89 और वार्ड-77 से होकर गुजरती है।

इस सड़क का 1.29 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा। वहीं, वार्ड-36 में वसुंधरा स्थित आवास एवं विकास परिषद के गेस्ट हाउस से अटल चौक तक सड़क का 70 लाख रुपए में निर्माण किया गया। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर 15वें वित्त आयोग के फंड से सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

निर्माण विभाग के अलावा उद्यान, जलकल एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के पार्षदों ने महापौर व नगर आयुक्त का धन्यवाद भी जताया है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने शहर में कराए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। वह स्वयं भी कार्यों का जायजा ले रहे है।