ठेकेदार गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

पुलिस ने सरकारी अस्पताल में कराया मेडिकल

गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे के बाद ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अजय ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने मंगलवार की सुबह सरकारी अस्पताल में ठेकेदार का मेडिकल परीक्षण भी कराया। अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। कविनगर थानांतर्गत  राजनगर सेक्टर-7 निवासी अजय त्यागी को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। श्मशान घाट हादसे के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में अजय त्यागी ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अजय से पूछताछ के बाद पुलिस कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर रही है। ठेकेदार अजय त्यागी को मंगलवार की सुबह सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मेडिकल जांच की। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को अजय त्यागी पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया था। इसके पहले ठेकेदार की तलाश में 4 टीमें लगाई गई थीं। आरोप है कि उखलारसी श्मशान घाट में भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब होने के कारण यह भवन भरभरा कर गिर गया था। हादसे में 25 नागरिकों की जान चली गई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर हादसे के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा नुकसान की भरपाई के लिए आरोपियों से वसूली की जाएगी। उधर, मृतकों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है। श्मशान घाट हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी दुख प्रकट किया था।