मेयर की हौसलाफजाई से ठेकेदार खुश, बोले काम की गुणवत्ता से नहीं करेंगे कोई समझौता

– नगर निगम ठेकेदारों की बैठक में मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देशानुसार समयबद्धता और गुणवत्ता से कामों को पूरा करने का हुआ निर्णय

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। गाजियाबाद सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में प्रदूषण के खिलाफ मुहिम में गाजियाबाद नगर निगम के ठेकेदारों ने भी पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया है। ठेकेदारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि जहां पर भी काम चल रहा है वहां पर पानी का छिड़काव कराने के बाद ही काम कराया जाएगा। इससे हवा में तैर रहे धूलकण नीचे जमीन पर आ जाएंगे और वायु प्रदूषण से निपटने में मदद मिलेगी। ठेकेदारों ने कामों को समय से पूर्ण करने और कामों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी का रखने का भी निर्णय लिया। ठेकेदारों ने कहा कि मेयर सुनीता दयाल और म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानसुर समयबद्धता और गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विदित हो कि शहर में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। मेयर द्वारा लगातार विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मेयर सुनीता दयाल ने बुलंदशहर रोड औद्योकिग क्षेत्र स्थित लोहा मंडी के पास चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया था। यहां पर ठेकेदार प्रधान जयवीर गुर्जर द्वारा आरसीसी की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मेयर ने काम की तारीफ की और गुणवत्ता को लेकर निगम अधिकारियों और ठेकेदार की तारीफ की। मेयर की तारीफ से ठेकेदार खुश हैं। वरिष्ठ ठेकेदार नवीन गर्ग ने कहा कि नगर निगम के ठेकेदार हमेशा काम की गुणवत्ता को लेकर सजग रहते हैं। मेयर द्वारा की गई हौसलाफजाई से नगर निगम के ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा है। मेयर सुनीता दयाल और म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार हम सभी ठेकेदार कामों को और बेहतर ढ़ंग से करने की कोशिश करेंगे। अन्य विभागों के मुकाबले नगर निगम के कामों की गुणवत्ता हमेशा से बेहतर रही है। गुणवत्ता को बरकरार रखने के साथ ही समयबद्धता का भी ध्यान रखने की कोशिश की जाएगी। नवीन गर्ग ने बताया कि ठेकेदारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी का छिड़काव कराने के बाद काम कराया जाये। इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।

नगर निगम कॉट्रैक्टर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर ने कहा कि कई लोगों द्वारा ठेकेदारों के खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है। मेयर द्वारा काम की तारीफ किये जाने से हम सभी का जोश बढ़ा है। ठेकेदार नगर निगम के अभिन्न अंग हैं। निगम अधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार चौबीस घंटे काम करने को तत्पर रहते हैं। ठेकेदारों की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ ठेकेदार संजीव त्यागी, दिनेश शर्मा डीकेएस, अरुण त्यागी, संजीव त्यागी, दिनेश शर्मा, निखिल, सतवीर, कुणाल, वरुण, आशीष त्यागी, संजीव सरजू, विपिन गर्ग, बबली कसाना, एवं अन्य वरिष्ठ ठेकेदार जुबेर हसन, राजेश शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ ठेकेदार मौजूद रहे।