आईआईटी मद्रास में कोरोना वायरस से हड़कंप

66 छात्र संक्रमित, लैब, मैस और लाइब्रेरी बंद

नई दिल्ली। आईआईटी मद्रास में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण एकाएक हड़कंप मच गया है। वहां 60 से ज्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद कैंपस में लैब और लाइब्रेरी के अलावा कुछ विभागों को आनन-फानन में बंद कर दिया गया है। आईआईटी मद्रास में 700 से ज्यादा विद्यार्थी अध्य्यनरत हैं। इनमें से 66 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके चलते कैंपस में हड़कंप मच गया है। लैब, लाइब्रेरी और मेस को भी बंद कर दिया गया है। छात्रों को रूम में खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों और फैकल्टी को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। छात्रों को उनके कमरों में क्वारंटीन किया गया है। आईआईटी मद्रास ने बयान जारी कर कहा है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का सामान्य का सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा था, जिनमें से कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। तदुपरांत बाकी का टेस्ट किया गया। हॉस्टल में अभी भी छात्रों को पैक्ड फूड सप्लाई किया जा रहा है। आईआईटी प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को देखकर मेस को बंद किया गया है। इसके अलावा कैंपस को सैनेटाइज किया जा रहा है। मालूम हो कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के केस निरंतर बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में तमिलनाडु देश में चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के करीब 8 लाख मरीज सामने आ चुके हैं। 11 हजार से ज्यादा मरीजों की कोरोना के कारण राज्य में मौत भी हो गई है। राज्य में फिलहाल करीब 10 हजार कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं। बता दें कि देश में मार्च के अंतिम सप्ताह से देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) ने परेशानी बढ़ा रखी है। कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण तेज है। देशभर में अब तक करीब 98 लाख कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।