महाशिवरात्रि और राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर निगम अधिकारी रहे चौकन्ना

गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक तरफ जहां शिवालयों में महादेव के दर्शन के लिए लोगों की अपार भीड़ लग रही थी। वहीं श्रृद्धांलुओं को मंदिर पहुंचने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम की टीम ने शहर में व्यवस्था संभाली हुई थी। वहीं हिंडन एयरफोर्स में महामहिम राष्ट्रपति का गाजियाबाद आगमन के लिए निगम अधिकारी दिन भर व्यवस्था संभालने में जुटे दिखाई दिए। शहर में शिवरात्रि पूरी धूमधाम से मनाई गई। शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीं, जिसको व्यवस्थित करने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं के साथ अन्य विभाग भी आगे गए।

दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर जो की प्राचीन मंदिर है। जहां महाशिवरात्रि पर्व में लाखों की संख्या में जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रृद्धांलु आते है। श्रृद्धालुओं के लिए निर्मा, उद्यान, प्रकाश, जल विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तरह से मोर्चा संभाले रखा। जिसकी मॉनिटिरिंग खुद अधिकारियों ने की। मंदिरों से निकलने वाले पूजा सामग्री के निस्तारण की व्यवस्था कराई गई। जिससे मंदिर से निकलने वाली पूजा सामाग्री का अपमान न हो और उसका सद्पयोग किया जा सकेंं।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार महापर्व शिवरात्रि पर शहर के सभी मंदिरों के बाहर बेहतर व्यवस्था की गई। जिसमें जोनवार जोनल प्रभारी अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए डटे रहे। निर्माण एवं जलकल, स्वास्थ्य, प्रकाश विभाग की टीम द्वारा भी मंदिरों के बाहर व्यवस्था बनाए रखी गइ।

इसी के साथ-साथ गाजियाबाद हिंडन एयर फोर्स पर महामहिम राष्ट्रपति का आगमन को लेकर मोहन नगर जोन के सभी अधिकारी व्यवस्था में रहे। नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में लगातार शहर में निगम द्वारा किए गए प्रसंसनीय कार्य देखने को मिल रहे हैं। शहर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में नगर निगम अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसी के चलते आज के महापर्व तथा अतिथियों के आगमन पर भी नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।