नगर निगम की टीम पर हमला अधिकारियों ने भाग कर बचाई जान, दंगाईयों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

-पथराव में तीन कर्मचारी हुए चोटिल, पथराव व जेसीबी मशीन तोडऩे पर थाने में एफआईआर

गाजियाबाद। नगर निगम के कविनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंदनगर रेलवे ओरवब्रिज (आरओबी) के पास रेलवे लाइन किनारे अवैध निर्माण और अवैध रूप से डाली गई लगभग 100 झुग्गी-झोपडिय़ों पर बुलडोजर चलाकर नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया। गुरूवार को 100 झुग्गियों को तोडऩे पहुंची नगर निगम की टीम पर झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले पुरूष व महिलाओं ने पथराव कर दिया। एक जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पथराव में नगर निगम के तीन कर्मचारी चोटिल हो गए। विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने झुग्गियों को हटा दिया और पथराव करने वालों के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

दरअसल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के आदेश पर गुरूवार को कविनगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अवर अभियंता राजेंद्र कुमार एवं प्रवर्तन दल के प्रभारी दीपक शरण के अलावा एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक, प्रवर्तन दल की टीम एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। टीम ने विवेकानंदनगर में आरओबी के पास रेलवे लाइन किनारे अवैध रूप से किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इसके बाद आसपास डाली गई झुग्गियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।

मगर कार्रवाई शुरू करते ही लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। इस बीच पुलिस व प्रवर्तन दल की टीम ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें निगम टीम में शामिल तीन कर्मचारी चोटिल हो गए। जबकि एक जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद टीम ने पुलिस फोर्स व अधिकारियों की मौजूदगी में झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर करीब 100 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। पथराव करने और जेसीबी मशीन को तोडऩे के मामले में कविनगर थाने में तहरीर दी गई है।