अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए ने चलाया अभियान

-असालतनगर-दुहाई में 40 बीघा जमीन में बनी 3 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के असालत नगर और दुहाई शोभापुर मार्ग पर अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में 3 अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने साईट ऑफिस,मकान,सड़कें, प्लॉट की बाउंड्रीवाल,खंभे आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में कार्रवाई की गई।गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर खड़े होकर लगभग 40 बीघा जमीन में अवैध रूप से काटी जा रही 3 अनाधिकृत कॉलोनियों को सहायक अभियंता कदीर अहमद,अवर अभियंता योगेंंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार व जीडीए पुलिस ओर मुरादनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि मुराद नगर क्षेत्र के गांव असालत नगर के खसरा संख्या-182 में कृष्णवीर, कर्णवीर, योगेश शर्मा आदि द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही है। वहीं, ग्राम मोरटा, दुहाई से शोभापुर मार्ग पर लगभग 20 बीघा जमीन पर विद्या भूषण पुत्र देवीशरण, अंकित त्यागी और रामेश्वर, प्रमोद, सुबोध आदि द्वारा ग्राम दुहाई मुरादनगर शोभापुर मार्ग पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इन तीनों अवैध कॉलोनियों में टीम के साथ कॉलोनाइजर ने बनाए साईट ऑफिस, सड़क, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, खंभे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी ने अपील की है कि बगैर मानचित्र स्वीकृत के कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों मेंं भूखंड, फ्लैट न खरीदें। अवैध कॉलोनियों के नक्शे स्वीकृत नहीं होते है। ऐसे में बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध भवन बनाने पर इसे ध्वस्त किया जा सकता है।